-
Advertisement
बाबा बड़भाग सिंह होला मेला शुरू, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
Hola Mohalla Mela: ऊना। जिला ऊना के डेरा बाबा बड़भाग सिंह(Dera Baba Badbhag Singh) में होली पर्व पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला (Hola Mohalla Mela) रविवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ । मेले को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस बार होला मोहल्ला मेला 28 मार्च तक चलेगा। डीसी ऊना( DC Una) ने श्रद्धालुओं से मालवाहक वाहनों में सफर ना करने की अपील की है।
चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए
जिला ऊना के अंब उपमंडल के मैड़ी में लगने वाले होला मोहल्ला(Hola Mohalla) मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस एवं होमगार्ड (Police and Home Guard) के करीब 1300 कर्मचारी तैनात किए गए है। वहीं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए है। मेला के दौरान आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन वाहनों की भी तैनाती की गई है। होला मोहल्ला मेले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था (security system) चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं जिला प्रशासन ने मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाम लगाने की भी रूपरेखा तैयार की है। डीसी ऊना जतिन लाल ने कहा कि मेले के दौरान ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रालों में सवारियों ढोने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वाले वाहनों पर हिमाचल प्रवेश द्वार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और आगे नहीं जाने दिया जाएगा।