-
Advertisement
रोहड़ू के सेरी गांव में भीषण अग्निकांड, 4 घर जलकर राख, गाय व बछड़ा जिंदा जले
fire in Seri village of Rohru: शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र के समरकोट के सेरी गांव में भीषण अग्निकांड(fire in Seri village of Rohru) हुआ है। । यहां 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए है। सूचना के अनुसार घटना सोमवार सुबह 4:30 बजे के आसपास हुई है । जब रोहड़ू के सेरी गांव देखते ही देखते आग की भयंकर चिंगारियां गांव में उठी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया ।
गांव वालों ने घटना की सूचना दमकल विभाग (Fire Department)को दी। विभाग की टीम तुंरत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई । प्रारंभिक सूचना के अनुसार, अग्निकांड के दौरान कुछ सिलेंडर फटे। इसमें एक गाय व बछड़ा भी जिंदा जल गए। सुबह छह बजे आज पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि घर के लोग शादी में हए हुए थे और ये अग्निकांड हो गया।
दमकल विभाग व ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। अन्यथा हादसा और भयंकर हो सकता था। बताया जा रहा है कैलाश शिव सरण और मोहनलाल पुत्र सोहन लाल का घर जलकर राख हो गया है ।लोगों ने विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है । इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारणों पता नहीं लग पाया है । घटना में कोई जानी नुकसान हुआ है या नही, फिलहाल इसकी जानकारी नही मिल पाई है।
संजू चौधरी