-
Advertisement
#Baba_ka_Dhaba वाले कांता प्रसाद को जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप को बाबा का ढाबा ( Baba ka Dhaba) के बारे में तो पता ही होगा। कोरोना काल में एक वीडियो वायरल( Video viral) होने से फेमस हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद( Kanta prasad) को अब जान से मारने की धमकी मिली है। कांता प्रसाद का कहना है कि किसी ने उन्हें फोन( Phone) पर दुकान जलाने व जान से मारने की धमकी दी है। कांता प्रसाद का दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा है, जिसे वह पत्नी के साथ चलाते है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस थाने ( Malviya Nagar Police Station)में शिकायत दर्ज भी करवाई है।
जाहिर है यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड( Upload to youtube) किया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की मदद के लिए आगे आए थे। एक समय तो बाबा का ढाबा का मटर पनीर, चावल और रोटी पूरी दिल्ली के ढाबों पर भारी पड़ गया। मालवीय नगर के फुटपाथ पर बने इस छोटे से ढाबे पर लोगों की भीड़ लग थी। लेकिन बाद में गौरव पर ही कांता प्रसाद की मदद के लिए आए पैसे हड़पने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बाबा का ढाबा के हालात अब पहले जैसे नहीं हैं। यहां से भीड़ गायब हो चुकी है। वीडियो वायरल होने के 20 दिन बाद ही बाबा का ढाबा पर लोग आना कम हो गए थे, इक्का-दुक्का लोग ही यहां खाना खाने आते हैं। हालांकि कुछ लोग अभी भी यहां सेल्फी लेने चले आते हैं। दरअसल बाबा का ढाबा फेमस होने के बाद कई लोगों ने ढाबा मालिका कांता प्रसाद की मदद करने का वादा किया लेकिन ये सब हवा-हवाई साबित हुआ।