-
Advertisement
महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए बाबा रामदेव ने मांगी माफी
योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बुरी तरह से घिर गए। इस पर उनका जबरदस्त विरोध होने लगा। इसके बाद योग गुरु ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को इस पर एक ईमेल भेजा है। वहीं बाबा रामदेव ने यह भी कहा है कि उनकी टिप्पणी की गलत व्याख्या की गई है। उनकी मंशा महिलाओं (Women) का अपमान करने की नहीं थी। वह महिलाओं का सम्मान करते हैं। वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने महिलाओं को सम्मान और समानता दिलाने में मदद करने के लिए वैश्विक स्तर पर अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें- 280 से बढ़कर 420 तक हो सकती है ट्विटर कैरेक्टर की लिमिट
उन्होंने कहा मैंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी सरकार की नीतियों का समर्थन किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया है। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मैंने किसी भी महिला का अपमान नहीं किया है और न ही ऐसा करने का मेरा इरादा था। बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे (Thane in Maharashtra) में महिलाओं के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव बाबा ने कहा थाए महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं वे सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैंए और कुछ भी न पहनने पर भी अच्छी लगती हैं। रामदेव की इस टिप्पणी की खूब निंदा हई। वहीं महाराष्ट्र महिला आयोग ने नोटिस भी जारी किया।महिला आयोग के अधिकारियों ने संकेत दिया कि वह इस मामले को बंद मानेंगे, लेकिन अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।