-
Advertisement
तंजानिया में तीन माह से फंसा है बैजनाथ का ब्रह्मदास, सीएम से लगाई मदद की गुहार
शिमला। रोजी-रोटी की तलाश में बहुत सारे लोग विदेश जाते हैं पर इन में से कुछ विपरीत परिस्थितियों के शिकार हो जाते हैं। इसी तरह से कांगड़ा जिला के बैजनाथ(Baijnath) का रहने वाला ब्रह्मदास तंजानिया गया तो था काम करने लेकिन वहां पर फंस गया है। ब्रह्मदास ने तंजानिया ( Tanzania) से बाकायदा एक वीडियो जारी कर सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur)से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो जारी कर ब्रह्मदास ने कहा है कि वह राज प्रोसेस कंपनी पुणे, महाराष्ट्र की कंपनी का ऑपरेटर है।
यह भी पढ़ें:गगल मारपीट मामले में गंभीर घायल युवक रोहित की टांडा अस्पताल में मौत
कंपनी ने उसे वर्ष सितंबर, 2021 में ईस्ट अफ्रीकन कंपनी ( East African Company)में तंजानिया भेजा था, चूंकि दोनों कंपनियों का आपस में कांट्रैक्ट है। इसलिए मुझे वहां काम के लिए भेजा था। तंजानिया में काम करने के बाद पत्नी की बीमारी के चलते उसने फरवरी, 2022 में अपनी मूल कंपनी राज प्रोसेस को रिजाइन की रिक्वेस्ट डाली थी, जिस पर कंपनी ने रिजाइन मंजूर नहीं किया और अब अचानक उसे रिलीव कर दिया है।साथ ही सैलरी भी नहीं दी है। ब्रह्मदास ने बताया कि मेरे साथ लगे सात कर्मचारी यहां से चले गए हैं और वह अकेला रह गया है। मेरा पासपोर्ट भी नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि उसका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है , मेरा परिवार परेशान है। मैं घर जाना चाहता हू, मुझे यहां पर डर भी लग रहा है कि यहां के लोग मुझे फंसा ना दें, इसलिए सीएम जयराम ठाकुर से प्रार्थना है कि मुझे यहां से बाहर निकालें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group