-
Advertisement
Mandi : बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में केंद्रीय अधिकारियों से मिले बल्हवासी, लगाई ये गुहार
मंडी। बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति (Balh Bachao Kisan Sangharsh Samiti) ने भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के सचिव को मंडी हैलिपैड (Mandi Helipad) पर ज्ञापन देकर बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरे स्थान पर बनाने की गुहार लगाई है। समिति का चार सदसीय प्रतिनिधि मंडल शनिवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों से मंडी में मिला और उन्हें वास्तुस्थिति से अवगत कराया। समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया ने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डा (Airport) किसी दूसरे स्थान पर बनाया जाना चाहिए। जब सरकार यहां छोटा रनवे ही बनाना चाहती है तो फिर इसे जिला के ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां उपजाउ जमीन कम हो। इसके लिए इन्होंने नंदगढ़, ढांगसीधार और सरकाघाट के पास एयरपोर्ट बनाने का सुझाव भी दिया है।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा हेलिपोर्ट, मंडी हवाई अड्डे की डीपीआर बनाने के भी निर्देश
जोगिंदर वालिया ने अधिकारियों को बताया कि बल्ह की तीन हजार बीघा उपजाउ भूमि एयरपोर्ट की जद में आएगी और इससे 12 हजार लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा। जो जमीन एयरपोर्ट की जद में आएगी वहां दलित, मुस्लिम और ओबीसी की अधिक आबादी रहती है और विस्थापन के बाद इन्हें कहीं भी जमीन नहीं मिलेगी। बल्ह के किसान (Farmers) सालाना नकदी फसलों से 100 करोड़ का कारोबार करते हैं और यह सारा कारोबार पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। वहीं केंद्र सरकार के अधिकारियों ने इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक तरीके से विचार करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर संघर्ष समिति के नंदलाल वर्मा, प्रेम चौधरी और गुलाम रसूल भी मौजूद रहे।