-
Advertisement
अधूरे एम्स का शुभारंभ करने आ रहे पीएम मोदी और नड्डा का काले झंडों से होगा स्वागत: बंबर ठाकुर
बिलासपुर। जिला में अगले महीने कोठीपुरा एम्स (AIIMS Kothipura) का श्रीगणेश किया जा रहा है। इसका शुभारंभ करने पीएम मोदी आ रहे हैं। मगर इसका विरोध होना शुरू हो गया है। बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bambar Thakur) ने इस संबंध में कहा है कि जब एम्स का शुभारंभ किया जाएगा, तब वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें- मंडी के काशन गांव पहुंचे विक्रमादित्य, आपदा पर जताया दुख; सरकार से मांगी आर्थिक सहायता
उन्होंने कहा कि एम्स के पास एकत्रित होकर पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का काले झंडों से स्वागत किया जाएगा। वे आधे-अधूरे एम्स का पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ सीएम के गृह जिला मंडी में प्राकृतिक त्रासदी के चलते एक साथ आठ लाशें जल रही हैं, वहीं सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माल रोड व रिज पर सैर-सपाटे करने में व्यस्त थे। जेपी नड्डा की नाहन में हुई रैली में नड्डा ने सरेआम झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया है।
यहां नड्डा ने कहा कि कि बिलासपुर (Bilaspur) में अब लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल गई है। वह मात्र पांच मिनट में बिलासपुर पहुंच जाते हैं। उन्होंने जेपी नड्डा से यह सवाल किया है ऐसी कौन सी सड़क है जो गांव से शहर तक पहुंचाने के लिए 5 मिनट तक स्कूटर में समय लगाती है। उन्होंने कहा है कि भाजपा पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा लेकर लोगों को गुमराह करने में लगी है। वह ऐसा बिल्कुल भी होने नहीं देंगे उन्होंने कहा है कि जगत प्रकाश नड्डा का नहान का संबोधन पूरी तरह से झूठा है। वह बिलासपुर एम्स के नाम पर लोगों को महान में भी गुमराह करने में लगे हुए हैं।