-
Advertisement
बंबर ठाकुर ने लगाए डीजीपी और बीजेपी नेताओं पर हत्या की साजिश रचने के आरोप
Bilaspur firing Case: बिलासपुर गोलीकांड को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में बीजेपी व कांग्रेस आमने सामने आ गई है। गोलीकांड में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर(former MLA Bamber Thakur) का नाम सामने आने पर बीजेपी ने जहां आज जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर आरोपी को गिरफ्तार(Attest) करने की मांग की वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के विधायक त्रिलोक जमवाल (MLA Trilok Jamwal)के खिलाफ रैली निकाली।
डीजीपी 20 साल पुरानी खुन्नस निकाल रहे हैं
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने त्रिलोक जमवाल पर चिट्टा माफिया(Chitta Mafia) को संरक्षण देने व उनपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं बंबर ठाकुर ने डीजीपी ( DGP)और बीजेपी नेताओं पर हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए। बंबर ने कहा कि डीजीपी उनसे 20 साल पुरानी खुन्नस निकाल रहे हैं। इस पूरे कांड के षड्यंत्रकारी डीजीपी अतुल वर्मा व त्रिलोक जमवाल हैं। इतना ही नहीं बयान देते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यदि मेरी हत्या होती है तो डीजीपी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल इसके जिम्मेदार होंगे। शायद यह मेरी अंतिम रैली है।
सुभाष