-
Advertisement
यहां जूता-चप्पल पहनने पर है बैन, उल्लंघन करने वालों को मिलती है कठिन सजा
दुनिया में हर एक जगह के अपने-अपने कानून हैं। कुछ जगहों के कानून इतने अनोखे होते हैं कि हम उनके बारे में जानकर दंग रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा गांव (Village) के बारे में बताएंगे, जहां के लोग जूते-चप्पल पहनने के नाम पर नाराज हो जाते हैं। इस गांव के लोग भूल कर भी जूते-चप्पल नहीं पहनते हैं।
यह भी पढ़ें:प्लेन की लाइट्स को क्यों किया जाता है डिम, यहां जानें कारण
कलिमायन नाम का गांव तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुराई से 20 किलोमीटर दूर स्थित है। इस गांव में लोगों को जूते-चप्पल पहनना मना है। यहां के लोगों ने कई साल से जूते-चप्पल नहीं पहन रहे हैं। वहीं, अगर कोई गलती से जूते पहन लेता है तो उसे कठोर सजा सुनाई जाती है।
इस गांव के लोग सदियों से अपाच्छी नाम के देवता की पूजा करते आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि ये देवता उनकी रक्षा करते हैं। अपने इसी देवता के प्रति आस्था दिखाने के लिए गांव की सीमा के अंदर जूते-चप्पल पहनना मना है। यहां के लोग कई पीढ़ियों से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं।
बताया जाता है कि जब भी इस गांव के लोग कहीं बाहर जाते हैं तो वे हाथ में चप्पल लेकर गांव की सीमा के बाहर जाकर वो चप्पल पैरों में पहनते हैं। इसके बाद वापसी के दौरान वे दोबारा चप्पल उतार देते हैं और बिना चप्पल के गांव में प्रवेश करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group