-
Advertisement
हिमाचल: बैंक के ऋण प्रबंधक के आरोप, सहयोगियों ने की है साढ़े 11 लाख की धोखाधड़ी
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक निजी बैंक के कर्मचारियों ने ही साढ़े 11 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी कर डाली। धोखाधड़ी के यह आरोप ऊना जिला के अंब में एक निजी बैंक के ऋण प्रबंधक ने अपने दो सहयोगी कर्मचारियों पर लगाए हैं। उनका आरोप है कि उनके सहयोगियों ने 11,60,974 रुपये की धोखाधड़ी की है। वहीं प्रबंधक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों पर धारा 420 समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शातिरों ने 5 रुपए के रिचार्ज के बहाने खाते से निकाल लिए दो लाख
पुलिस को दी शिकायत में प्रबंधक विष्णु कुमार ने कहा कि जिला ऊना में इंडसिंग बैंक अंब में एक शाखा ऋण प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। आरोप है कि आरोपी सिमरन जीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह 59 पिंड गंडी विंद सराय अमानत खान तरनतारन पंजाब व नीतीश सहोत्रा पुत्र मिंटू वीपीओ भदसाली तहसील हरोली जिला ऊना भी बैंक में कार्यरत है। आरोपियों ने सत्ता का दुरुपयोग कर बैंक से 11,60,974 रुपये की धोखाधड़ी की है। उधरए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page