-
Advertisement
दिसंबर माह में कई दिन बंद रहेंगे #Bank, ये list देखकर निपटा लें अपने काम
नई दिल्ली। अगले महीने यानी दिसंबर में बैंक के काम पूरी जानकारी के साथ निपटा लें। इस महीने करीब 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। कई राज्यों में उसके प्रादेशिक अवकाश के चलते छु्ट्टियां ऊपर-नीचे हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (#Reserve_Bank_of_India) की ओर से दिसंबर महीने में आने वाली छट्टियों की लिस्ट (December list of Holiday) पहले ही जारी की जा चुकी है।आइए आपको आसान भाषा में बतातें हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे। तो सभी रविवार को तो देशभर के सभी बैंक पहले से ही बंद रहते हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है. ये रुटीन की छुट्टियां हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद (Bank Closed) रहते हैं।
यह भी पढ़ें: हर महीने 210 रुपए जमा करवाओ, 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन
ऐसे में अपने जरूरी काम निपटाने बैंक जाने की योजना बना रहे ग्राहकों को यह जरूर जान लेना होगा कि इस महीने उनके इलाके में कौन-कौन सी छुट्टी पड़ने वाली है। दिसंबर महीने में बैंक की छुट्टियों की शुरुआत 3 तारीख से हो जाएगी। 3 दिसंबर को कनकदास जयंती और फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद में 6 तारीख को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 दिसंबर को दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 13 तारीख को रविवार होने के कारण साप्तहिक अवकाश रहेगा।
गोवा में 17 दिसंबर को लॉसोन्ग पर्व, 18 दिसंबर को डेथ एनिवर्सरी यू सो सो थम और 19 को गोवा लिबरेशन डे की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 20 तारीख को रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
इसके अलावा दिसंबर में दो दिन क्रिसमस का भी अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। साथ ही 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं, 30 दिसंबर को यु कीअंग नांगबाह और 31 दिसंबर को इयर्स ईव होने के कारण भी कुछ राज्यों में छुट्टी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page