-
Advertisement
TGT के 554 पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू; भरे जाएंगे कला, नॉन मेडिकल और मेडिकल संकाय के पद
शिमला। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से टीजीटी (TGT) के 554 पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। निदेशालय ने भर्ती का शेड्यूल (Schedule) जारी कर जिलों से 15 जून तक पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। इसके बाद जिलावार काउंसलिंग होगी। बता दें कि सरकार द्वारा टीजीटी के 900 पदों को भरने का फैसला लिया है। इनमें 307 पद कला संकाय, 143 पद नॉन मेडिकल संकाय और 104 पद मेडिकल संकाय से बैचवाइज भरे जाएंगे। वहीं बाक़ी बचे हुए पदों को कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। इन पदों पर टेट पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित टीजीटी को अनुबंध आधार (Contract Basis) पर नियुक्ति मिलेगी।
- आयु सीमा: 18 से 45 साल
- वेतन: 13900 रुपए प्रतिमाह
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया (Batchwise recruitment process) रुक गई थी। वहीं इससे पहले निदेशालय ने अप्रैल में पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे थे। जिसके बाद अब लॉकडाउन हटते ही निदेशालय ने दोबारा प्रक्रिया शुरू की है। सामान्य वर्ग में 20 साल पहले बीएड करने वालों का टीजीटी कला की भर्ती में नंबर आएगा। साल 2000 तक बीएड करने वालों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है। टीजीटी की बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए कला में 2000 और नॉन मेडिकल में 1999 का बैच चल रहा है। मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिलने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी चूक: Kangra में Covid-19 पॉजिटिव पाए गए शख्स की पत्नी को भेज दिया था घर
पहली नियुक्ति प्रदेश के दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में दी जाएगी
सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आर्ट्स और नॉन मेडिकल में 2003 और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जाति में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स का 2004, नॉन मेडिकल का 2007 और मेडिकल में 2005 का बैच चल रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों में आर्ट्स और नॉन मेडिकल का 2003 का बैच चल रहा है। निदेशालय की तरफ से बताया गया है कि चयनित उम्मीदवारों को पहली नियुक्ति प्रदेश के दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में दी जाएगी। जो उम्मीदवार इन क्षेत्रों में जाने के इच्छुक नहीं हैं, वे काउंसलिंग में ना आएं।