-
Advertisement
Breaking: बीबीसी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा-रिकॉर्ड खंगाले जा रहे
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयकर विभाग (Raided by Income Tax Department ) की टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने रिकॉर्ड खंगालने से पहले कर्मचारियों के फोन बंद करवाकर उन्हें जब्त कर लिया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया। दफ्तर में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चल रहा है,ऑफिस पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।
'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/PvQ57tMTVP
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 60-70 सदस्यों वाली आयकर विभाग की टीम बीबीसी के दफ्तर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। दफ्तर में अंदर आने और बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। उधर,बीबीसी पर आईटी के छापे की खबर के बाद कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) पर प्रतिबंध लगाया और अब आयकर विभाग (IT) ने बीबीसी पर छापा मारा है। यह अघोषित तौर पर आपातकाल है।