-
Advertisement
स्वारघाट में बच्चों और अभिभावकों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 गंभीर
Bees Attack: बिलासपुर। उपमंडल स्वारघाट के तहत खुराणी गांव में मधुमक्खियों (Bees) के हमले से करीब दस लोगों के घायल (Injured) होने का समाचार है। इनमें बच्चों सहित पांच लोग बुरी तरह से घायल हुए है जिनका एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में इलाज चला हुआ है।
बच्चों सहित अभिभावक बुरी तरह से घायल
बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर लेकर आ रहे थे तो नालियां स्थित हेलीपैड के पास सभी पर मधुमक्खियों ने हमला (Bees Attack) कर दिया जिससे बच्चों सहित अभिभावक भी बुरी तरह से घायल हुए है। घायलों की पहचान 5 वर्षीय दिया, 37 वर्षीय अंती देवी, 34 वर्षीय रानो देवी, 26 वर्षीय सपना देवी, 66 वर्षीय शिव दयाल के रूप में हुई है। पांचों लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं और एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
-सुभाष
यह भी पढ़े: कंगना कर रही टपोरी भाषा का इस्तेमाल, उन्हें दूर से ही नमस्कार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group