-
Advertisement

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले जरूर रखें इन बातों का ख्याल
Last Updated on March 19, 2022 by sintu kumar
इस समय देश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। अगर आप का बच्चा भी ये वैक्सीन लेने जा रहा है तो इसके लिए कुछ बातों का आप जरूर ध्यान रखें। साइड इफेक्टस की बात करें तो यह तो आप जानते ही है कि बच्चों में हल्का दर्द, बुखार और उल्टी आने जैसे मामूली लक्षण देखे गए हैं। लेकिन बच्चों को वैक्सीनेशन लगवाने से पहले सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कुछ सुझाव दिए हैं। जिनके जरिए वैक्सीन के साइफ इफेक्ट्स से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है। इसलिए वैक्सीन लगाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
यह भी पढ़ें- आसान काम नहीं है रुद्राक्ष धारण करना, इन बातों का रखें ध्यान
टीका लगवाने से पहले बच्चे को अच्छी तरह गाइड करें उनके अंदर के डर को खत्म करें। इसके अलावा बच्चे को वैक्सीन लगवाने से पहले ये देख लें कि उसको तेज बुखार या कोई अन्य गंभीर परेशानी तो नहीं है। इसके लिए डॉक्टरों से सलाह करें।
बच्चे में टीका लगने के बाद कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं। जिनमें इंजेक्शन वाली जगह दर्द, बुखार, या दाने निकल सकते हैं। वैक्सीन लगने के बाद ये सामान्य इफेक्ट्स हैं, जिनसे घबराना नहीं चाहिए। वैक्सीन लगने के बाद अगर बच्चे को बुखार आया है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बिना डॉक्टरी सलाह के खुद से बच्चे को दवा ना दें।
टीका लगने के बाद अगले 24 से 48 घंटे तक बच्चे पर विशेष ध्यान दें। अगर वह अपने हाथ में दर्द की शिकायत कर रहा है तो पैन किलर देने से बचें। ये दर्द एक से दो दिन में खुद ही ठीक हो जाता है। इसके अलावा बच्चें खाली पेट वैक्सीन न लगाएं, वैक्सीनेशन से कराने आने से पहले कुछ खाकर आएं।
अगर रजिस्ट्रेशन की बात करें तो cowin वेबसाइट, कोविन पोर्टल www.cowin.gov.in और आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प पर इसको रजिस्टर करके स्लॉट लिया जा सकता है और साथ ही on site रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी बच्चों को मिलेगी।देश में इस आयु वर्ग के 4,74,73,000 बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। बच्चों को लगने वाली कोर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देनी अनिवार्य है।