-
Advertisement
Live : टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, गणतंत्र दिवस समारोह से पहले Delhi में दाखिल होने की कोशिश
गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) से पहले किसानों ने टिकरी बॉर्डर (Ticker Border) पर बैरिकेड तोड डाले, दरअसल ये दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। ट्रैक्टर मार्च को लेकर भारी संख्या में किसानों की भीड़ सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जुटी हुई है। ये कृषि कानूनों के विरोध में आज ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) कर रहे हैं। इस वक्त नई दिल्ली के एरिया को छाबनी में तबदील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आमजन से अपील की है कि दोपहर तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में जाने से बचे। गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक किसानों की बाहरी व पूर्वी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर यात्रा है। इस दौरान यातायात जाम (Traffic Jam) रहेगा।
यह भी पढ़ें: 370 किलोमीटर लंबी होगी #TractorRally, इन-इन जगहों से निकलेगी किसानों की #TractorPrade
किसानों की ओर से निकाली जा रही ट्रैक्टर परेड में जेसीबी (JCB) भी शामिल हुई है। जेसीबी के अंदर बैठकर महिलाएं भी ट्रैक्टर परेड में शामिल हो रही हैं। जेसीबी से किसानों ने रास्ते चौड़े किए और बैरिकेड्स हटाए। संगीत की धुन और देशभक्ति के नारों के साथ किसानो के ट्रैक्टर आगे बढ़ रहे हैं। सिंघु बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। बार-बार दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही रूट के बारे में बताया जा रहा है। किसानों को राजीव गांधी ट्रांसपोर्ट पर रोक दिया गया है।