- Advertisement -
दुनिया में हर इंसान कम जोखिम के साथ ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है। इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम मंथली इनकम स्कीम एमआईएस (Monthly Income Scheme) (MIS) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें कोई भी व्यक्ति एक बार पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका फायदा ले सकता है। पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट के कई बेनिफिट्स हैं।
बता दें कि यह अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चों के नाम से ये स्पेशल खाता खुलवाते हैं तो हर महीने मिलने वाले इंटरेस्ट से व्यक्ति बच्चे की ट्यूशन फीस भर सकता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। पांच साल बाद इसे बंद किया जा सकता है।
कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के इस अकाउंट को किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकता है, जिसके तहत कम से कम 1000 रुपए ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है। इस समय इस स्कीम के तहत इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी है। जिसके चलते अगर किसी व्यक्ति के बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो व्यक्ति बच्चे के नाम से ये अकाउंट (Account) खुलवा सकते है, लेकिन अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो व्यक्ति उसके बदले पैरेंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति के बच्चे की उम्र 10 साल है और वह बच्चे के नाम पर 2 लाख रुपए जमा करवाता है तो हर महीने आपका इंटरेस्ट 6.6 फीसदी की वर्तमान दर से 1100 रुपए बनेगा। जबकि, पांच साल में ये इंट्रेस्ट कुल 66 हजार रुपए बनेंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपए रिटर्न हो जाएंगे। ऐसे ही छोटे बच्चे के लिए व्यक्ति को 1100 रुपए मिलेंगे जिसे कि व्यक्ति बच्चे की पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस अकाउंट की खासियत है कि इसे सिंगल या तीन एडल्ट मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। अगर इस अकाउंट में व्यक्ति 3.50 लाख रुपए जमा करता है तो उसको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपए मिलेंगे, जो कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी रकम है। वहीं, इस स्कीम की अधिकतम लिमिट यानी 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए का लाभ ले सकते हैं।
- Advertisement -