-
Advertisement
कोरोना के गंभीर संक्रमण में 93% तक कारगर कोवैक्सिन, थर्ड फेज के ट्रायल का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली। कोरोना को जितना कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है इसके नए से नए वेरिएंट पैदा हो रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए एक अच्छी खबर है। देसी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन (Covaxin Vaccine) के तीसरे और अंतिम फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है। इसके साथ कंपनी ने तीसरे फेज के रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। बताया गया कि कोवैक्सिन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने तीसरे फेज के रिजल्ट के आधार पर बताया कि कोरोना के खिलाफ Covaxin ओवरऑल 77.8% प्रभावी पाई गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन से पहले कभी ना खाएं पेन किलर्स, कर सकती हैं बड़ा नुकसान
बड़ी बात ये है कि दुनिया भर में खौफ फैला रहे खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह वैक्सीन 65.2% असरदार पाई गई है। जबकि गंभीर संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सिन 93.4% प्रभावी बताई गई है। Asymptomatic कोरोना मरीजों पर ये 63.6% कारगर साबित हुई।
कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल से पता चला है कि इसकी ओवरऑल एफिकेसी 77.8% पाई गई, जबकि कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण पर इसकी ओवरऑल एफिकेसी 93.4 प्रतिशत पाई गई। कोवैक्सिन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8% और 60 साल से कम के लोगों पर 79.4% प्रभावी है। हालांकि, तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान करीब 99 वॉलंटियर्स में गंभीर साइड इफेक्ट्स भी देखे गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…