-
Advertisement

Kullu: भुंतर पुल क्षतिग्रस्त, रोकी ट्रैफिक- रिपेयर के बाद ही खुलेगा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला का भुंतर पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते आवाजाही रोक दी गई है। पुल की प्लेटें आदि क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुल बंद करने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भुंतर पुल (Bhuntar Bridge) की यह समस्या कोई नई नहीं है। भुंतर बैली ब्रिज की समस्या से जनता 25 साल से जूझ रही है, लेकिन जनता के दर्द को सुनने वाला यहां कोई नहीं है। बता दें कि आज शाम लगभग चार बजे के आसपास भुंतर पुल का गार्डर और प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसके चलते यातायात सेवाएं बंद कर दी गईं।
यह भी पढ़ें: Himachal: बर्फबारी से दो NH सहित 179 सड़कें बंद, कैसे रहेगा आगे मौसम-जानिए
भुंतर पुल से आवाजाही बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी यहां किसानों (Farmers) व बागवानों को रहती है। किसानों को अपने उत्पाद भुंतर सब्जी मंडी पहुंचाने के लिए वाया बजौरा जाना पड़ेगा। आम जनता को भी इसी रोड़ का ही सहारा लेना पड़ रहा है। मणिकर्ण आने जाने वाली गाड़ियां लाल पुल के पास रुक कर वापस हो रही है। मंडी (Mandi) जाने वाले यात्री वाहन व अन्य गाड़ियां भी गड़सा रोड़ से बजौरा होकर निकल रही है। बढ़ती ट्रैफिक (Traffic) के चलते यह पुल अब वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रहा है। भुंतर की जनता बार- बार सरकार से गुहार लगा चुकी है कि इस स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल बनाए, ताकि जनता को राहत की सांस मिल सके। हर बार रिपेयर करने के बाद गाड़ियां दौड़ा दी जाती हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि भुंतर पुल का लोहे की गार्डर और प्लेटें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जब तक पुल रिपेयर नहीं होता, तब तक ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group