-
Advertisement
पीएम मोदी के बड़े ऐलान- सैनिक स्कूलों में अब पढ़ेगी बेटियां, भारत को Energy Independent बनाएंगे
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते दुए कहा कि देश महापुरुषों का ऋणी है। पीएम ने ओलंपित विजेताओं का ताली बजा कर स्वागत किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सैनिक स्कूलों के दरवाजे बेटियों के खोले और साथ ही National Hydrogen Mission की घोषणा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था।अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा। मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं। ये देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड्स के नतीजे हों या ओलपिंक का मेडल, हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं। आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर है।
It is a moment of pride for us that because of our scientists, we were able to develop two #MakeInIndia #COVIDVaccines and carry out the world's #LargestVaccineDrive: PM @narendramodi#IndiaIndependenceDay #IndiaAt75 #AmritMahotsav pic.twitter.com/XRfc0kdCTO
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2021
दर्शकों में मौजूद ओलंपियनों की ओर देश का ध्यान आकर्षित करते हुए पीएम ने कहा, “टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज हमारे बीच हैं। मैं देश से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।”
"मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं।"
– पीएम श्री @narendramodi .#IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/4X9Ovg2ovE
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) August 15, 2021
भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं। भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है।इसलिए आज भारत को ये संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 साल होने से पहले भारत को Energy Independent बनाएंगे।
कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं।
For the first time, flower petals showered at Red Fort as PM @narendramodi unfurls the tricolour🇮🇳#IndiaIndependenceDay #IndiaAt75 #AmritMahotsav pic.twitter.com/fBll6lRVNS
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2021
मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से। अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए। हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा
भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है
जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा, हर देशवासी को इसे Own करना होगा।देश ने जल संरक्षण का अभियान शुरू किया है, तो हमारा कर्तव्य है पानी बचाने को अपनी आदत से जोड़ना।
Article 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो,देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो,हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो, या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…