-
Advertisement
LPG सिलेंडर पर अब मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)के लाभार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोदी कैबिनेट (Modi cabinet)ने फैसला लिया है कि अब इस योजना के तहत लाभार्थियों को सिर्फ 600 रुपये का गैस सिलेंडर (Gas cylinder)दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि मोदी सरकार ने नौ साल में महिलाओं के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सबसे बड़ा उज्ज्वला योजना पर रक्षाबंधन के मौके पर सब्सिडी 200 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है।
देश की करोड़ों माताओं-बहनों को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की ओर से बड़ी सौग़ात दी गई है।
हाल ही में रक्षा बंधन के अवसर गैस सिलेण्डर के दामों में कटौती की गई थी। ₹200 की छूट के साथ रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1100 से कम होकर 900 रह गई थी। उज्जवला योजना के… pic.twitter.com/q0tjDW4cUB
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 4, 2023
सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने न रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की थी। जिसके बाद से गैस सिलेंडर( LPG cylinder) की कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई। उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में गैस मिलने लगा था। अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलने के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगा। इसके अलावा कैबिनेट ने वन देवता के नाम पर तेलंगाना में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी। ये सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी 889 करोड़ की लागत से खुलेगीष कैबिनेट ने सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी।