-
Advertisement
टोल टैक्स को लेकर आया बड़ा अपडेट-हाईवे पर हो जाएंगे टेंशन फ्री
हाईवे पर वाहन चलाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। चूंकि,टोल को लेकर अकसर वाहन चालक परेशानी में रहते हैं। लेकिन उनकी ये परेशानी अब दूर होने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसका असर करोड़ों वाहन मालिकों पर पड़ेगा। गडकरी ने बताया है कि वर्ष 2024 से पहले भारत में 26 ग्रीन एक्सप्रेसवे बन जाएंगे और साथ ही टोल टैक्स के लिए नए नियम जारी लागू किए जाएंगे।
टोल वसूली के लिए दो ऑप्शन पर काम हो रहा
सरकार आने वाले दिनों पर टोल की वसूली के लिए दो ऑप्शन देने पर काम करी है। पहला ऑप्शन कारों में जीपीएस सिस्टम लगाए जा सकते हैं, वहीं दूसरा तरीक लेटेस्ट नंबर प्लेट से संबंधित है। अभी इसके लिए सरकार के स्तर पर प्लानिंग चल रही है। टोल टैक्स ना चुकाने पर किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है। गडकरी का कहना है कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भी फोकस किया जाएगा।
टोल के संबंध में एक विधेयक लाने की तैयारी
गडकरी ने आगे कहा है कि कहा कि अब तक टोल नहीं देने पर सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन टोल के संबंध में एक विधेयक लाने की तैयारी चल रही है। अब टोल टैक्स सीधा आपके बैंक खाते से काटा जाएगा। इसके लिए कोई अलग से एक्शन नहीं होगा। गडकरी ने बताया है कि अब टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा आपके खाते से अमाउंट कट जाएगा।