-
Advertisement
Big Update | Sukhu Govt | Himachal |
शिमला। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में सेवारत अध्यापकों की हाजिरी ऑनलाइन लगने के साथ ही एक मई से उनकी लाइव लोकेशन भी शेयर होगी। स्वीट चैट एप से अध्यापकों को समय का पाबंद बनाना और स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित बनाना ही इसका मुख्य लक्ष्य है। सुबह हाजिरी के समय अध्यापक के देरी से विद्यालय पहुंचने या न पहुंचने पर भी इससे रोक लगेगी। एप के जरिये यह प्रावधान भी रहेगा कि यदि अध्यापक दो दिन तक समय पर स्वीट चैट एप के जरिये हाजिरी नहीं लगा पाते हैं तो उनका एक अवकाश खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की रोजाना स्वीट चैट एप के माध्यम से लगने वाली हाजिरी में किसी विद्यार्थी की हाजिरी न लगाने पर अगले दिन अध्यापक को हाजिरी न लगाने के लिए ऑनलाइन नोटिस भी मिलेगा।