-
Advertisement
मजबूती की बात को सामने वाले ने लिया पर्सनली ,फिर जो किया Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Trending News : इंटरनेट की इस दुनिया ने सब कुछ बदल दिया,पलभर में एक छोटी जैसी चीज भी लाखों-करोड़ों लोगों के लिए हसने का जरिया बन जाती है। हर दिन ऐसे कई वीडियो,रील सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है,जिसे आदमी अकेले में बैठकर या सबके साथ बैठकर मजे लेता है। इसी तरह का एक वीडियो (Video) आज भी सामने आया है। जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रूकेगी।
Don't underestimate a Bihari Man 💀 pic.twitter.com/nZp3JUkh23
— 🐼 (@Siimplymee1234) August 10, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो बाइक (Bike) पर सवार होकर गांव में प्लास्टिक के अलग.अलग बर्तन और दूसरी चीजें बेच रहा है। वो सामने वाले शख्स को प्लास्टिक का (Plastic Tub) टब दिखाता है और वो दावा करता है कि वो बहुत मजबूत है और उस पर चढ़ भी जाएंगे तो नहीं फूटेगा। अब यह देख वो दूसरा आदमी शायद इसे पर्सनली ले लेता है और वो इसके बाद जो करता है, सामान बेचने वाले ने भी नहीं सोचा होगा। इसके बाद वो उसे पकड़कर एक सीमेंट वाली जगह पर जोर से मारकर उसे तोड़ देता है।
बिहारी आदमी को हल्के में नहीं लेना चाहिए
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Siimplymee1234 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, बिहारी आदमी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।
-पंकज शर्मा
