-
Advertisement

बोले बिक्रम ठाकुर- निजी बस ऑपरेटर संघ की मांगों पर किया जाएगा विचार
शिमला। हिमाचल (Himachal) में निजी बस ऑपरेटर्स को टैक्स माफी में फिर से कुछ राहत मिल सकती है। इसके अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल में बैंकों से ऋण लेने में आ रही परेशानियों को भी जल्द समाधान हो सकता है। इसे लेकर आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से मुलाकात की। इस दौरान टैक्स माफी और वर्किंग कैपिटल की घोषणाओं को सही तरीके से लागू करने की मांग रखी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 947.47 करोड़ रुपए के निवेश को मिली मंजूरी, 4442 लोगों को मिलेगा रोजगार
परिवहन मंत्री ने दिया आश्वासन
इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल महंगे होने के कारण बसों का संचालन मुश्किल हो गया है। 50 प्रतिशत टैक्स माफी के बाद 100 प्रतिशत टैक्स को माफ करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में बस ऑपरेटर्स को घाटे में अपनी बसें चलानी पड़ रही है। बस संचालकों के इन मांगों पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को संघ की मांगों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page