-
Advertisement
भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस की ‘वादाखिलाफी’ पर गरजे बिंदल
ऊना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt Of Himachal Pradesh) पर जनता से ‘वादाखिलाफी’ का आरोप लगाते हुए 10 गारंटियों (10 Guarantees) के मुद्दे पर जमकर घेरा। शुक्रवार को यहां भाजयुमो (BJYM) की प्रदेश कार्यसमिति (SWC) की बैठक के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी पीएम मोदी के विकासात्मक विजन के आधार पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी। इस मौके पर पार्टी के पूर्व हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सिंह सत्ती और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज विशेष रूप से मौजूद रहे। बिंदल ने बैठक में पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देश और कार्यक्रमों को साझा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए कमर कसने का आह्वान किया।
विकास को ठप करने का आरोप
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस जनता के साथ झूठे वादे (Fake Promises) करके राजनीति करती रही, लेकिन अब जब उन वादों को पूरा करने का समय आ गया है, तो कांग्रेस अपने कर्तव्य निर्वहन से बचने के लिए दूसरों पर दोषारोपण कर रही है। कांग्रेस पर आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्य की आड़ में प्रदेश विकास को ठप करने का आरोप लगाते हुए बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ वादे करके वोट हासिल किए हैं। सरकार बनाई है, तो अब काम भी कांग्रेस को ही करना पड़ेगा। कांग्रेस कोई भी बहाना लगाकर अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकती।