-
Advertisement
बीजेपी ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त
शिमला। बीजेपी के पूर्व मंत्री, विधायक और नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने शिमला नगर निगम चुनावों की दृष्टि से वार्ड प्रवासी सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह होंगे बीजेपी के वार्ड प्रवासी सह प्रभारी:भराड़ी के लिए संजीव देष्टा किसान मोर्चा, रुल्दूभट्टा के लिए अमर ठाकुर आनी, कैथू के लिए रविंद्र चौहान कोटखाई, अन्नाडेल के लिए शशि भूषण, समरहिल के लिए सुनील ठाकुर संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ, टूटू के लिए रतन पाल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष, मज्याठ के लिए गोविंद शर्मा प्रत्याशी अर्की, बालूगंज के लिए अशोक ठाकुर, कच्चीघाटी के लिए ईश्वर रोहल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, टूटीकंडी के लिए सीमा ठाकुर प्रदेश सचिव, नाभा के लिए गगन शर्मा जिला महामंत्री शिमला, फागली के लिए कृष्ण वर्मा, कृष्णानगर के लिए नंदराम कश्यप सोलन सह प्रभारी होंगे
लोअर बाजार के लिए राकेश चौधरी व जाखू के लिए रवि धीमान होंगे सह प्रभारी
इसके अलावा राम बाजार के लिए सुमित शर्मा सह प्रभारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, लोअर बाजार के लिए राकेश चौधरी प्रत्याशी धर्मशाला, जाखू के लिए रवि धीमान प्रत्याशी जयसिंहपुर, बेनमोर के लिए पायल वैद्या प्रदेश उपाध्यक्ष, इंजनघर के लिए अंकुश चौहान जिला महासू, संजौली चौक के लिए रजत ठाकुर प्रत्याशी धर्मपुर, अप्पर ढली के लिए अजय श्याम प्रत्याशी ठियोग, लोअर ढली के लिए कौल नेगी प्रत्याशी रामपुर, शांति विहार के लिए छविंदर पाल, भट्टाकुफर के लिए उमेश शर्मा मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई, संगटी के लिए अमर ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष कसुंपटी, मल्याणा के लिए बलदेव तोमर प्रदेश प्रवक्ता, पंथाघाटी के लिए राजेश कश्यप प्रत्याशी सोलन, कसुंपटी के लिए अरुण फाल्टा जिलाध्यक्ष महासू, छोटा शिमला के लिए नरोत्तम ठाकुर प्रत्याशी कुल्लू, विकास नगर के लिए तिलक राज प्रदेश सचिव, कंगनाधार के लिए महिंदर काल्टा, पत्योग के लिए शशि दत्त प्रदेश प्रवक्ता, न्यू शिमला के लिए बलदेव रांटा मंडल अध्यक्ष रोहडू, खालिणी के लिए सुशांत देष्टा और कंलोग के लिए शशि बाला प्रत्याशी रोहडूसह प्रभारी नियुक्त किए हैं।
यह भी पढ़े:शिमला नगर निगम चुनावों के लिए एक्शन मोड पर बीजेपी, वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group