-
Advertisement
11 महीने में 67 मर्डर, बीजेपी ने सुख सरकार को घेरा; कानून-व्यवस्था पर सवाल
मंडी। हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने राज्य की कानून-व्यवस्था (Law And Order Situation of Himachal Pradesh) को लेकर सुख सरकार को फिर घेरा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने मंगलवार को कहा कि 11 महीने की कांग्रेस सरकार में 67 मर्डर (Murder) दर्ज हुए हैं। सबसे अधिक 12 हत्याएं शिमला जिले में हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश में अटेम्प्ट टू मर्डर के 51 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 12 मामले जिला मंडी में पेश आए हैं। अजय राणा ने यहां दावा किया कि कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था कायम करने में फेल रही है।
राणा ने कहा कि राज्य में रेप (Rape) के 265 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें भी मंडी 38 मामलों के साथ अव्वल है। कांगड़ा में 31, सिरमौर में 29 मामले रेप के दर्ज हुए हैं। महिलाओं से क्रूरता के सबसे ज्यादा 25 मामले भी मंडी जिले में दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किस तरह के व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है, जबकि समाज में इस तरह से आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents) लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कानून-व्यवस्था को जल्दी नहीं सुधारा, तो प्रदेश बीजेपी हर जिले में धरना प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़े:कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का फैसला सराहनीय: शांता कुमार
‘सुख’ राज में अपराधियों का बोलबाला
राणा ने कहा कि हमीरपुर में एनआईटी (NIT Hamirpur) में हेरोइन सप्लाई के तार भी दिन-व-दिन उलझते जा रहे हैं। ऊना में भी नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार चलाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार किस मुंह से अपने हर मंच पर सुख की सरकार की बात करती है, जबकि उनके शासन में हर तरह अपराधियों का बोलबाला है।