-
Advertisement
जवाहर बोले, वीरभद्र-जयराम ठाकुर जैसे लोगों की देह में पैदा हो कौल सिंह की आत्मा-Video
मंडी। द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर (BJP MLA Jawahar Thakur) ने तंज कसते हुए कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इच्छाधारी कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) को अगले जन्म वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) या जयराम ठाकुर (Jai ram Thakur) जैसी मानव देह मिले और उनकी सीएम (CM) बनने की इच्छा पूरी हो सके। सीएम जयराम ठाकुर के निशाने पर चल रहे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ द्रंग से बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर ने एक और चार्जशीट बना दी है। यह चार्जशीट उन्होंने कौल सिंह ठाकुर की संपत्ति को लेकर बनाई है।
ये भी पढ़ेः सार्थक पहलः कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड केयर सेंटर बनाने का दिया ऑफर
आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जवाहर ठाकुर ने मीडिया के समक्ष इस चार्जशीट (Chargesheet) में लगाए आरोपों के बारे में विस्तार से बताया और सरकार से इस पर जांच करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार पहले से दायर चार्जशीट पर जो कार्रवाई कर रही है उसे करती रहे और इनके द्वारा बनाई गई चार्जशीट पर अलग से कार्रवाई करे। जवाहर ठाकुर ने अपनी चार्जशीट में सिर्फ और सिर्फ कौल सिंह ठाकुर की संपत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ेः हमीरपुर में आज से शाम छह बजे क्या होगा बंद और क्या रहेगा खुला, पढ़े यहां
उनका कहना है कि 1977 में जब कौल सिंह ठाकुर राजनीति में आए तो उस वक्त उनके पास कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है। कभी एक छोटे से कमरे में वकालत करने वाले के पास आज मंडी शहर में सबसे बड़ी कोठी है और इतनी संपत्ति उन्होंने कहां से और कैसे अर्जित की, इनकी जांच होनी चाहिए। जवाहर ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर ने उन पर भी जो आरोप लगाए हैं सरकार उस पर भी कार्रवाई करे और यदि उनके आरोप सही साबित होते हैं तो वे राजनीति को हमेशा के लिए छोड़ देंगे।