-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा सत्रः सिर पर पगड़ी और हाथ में दूध की बाल्टियां, ग्वाले बनकर पहुंचे BJP विधायक
Himachal vidhansabha: रविंद्र चौधरी/ धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज बीजेपी के विधायक गवाले बनकर तपोवन धर्मशाला पहुंचे है। विपक्ष हाथ में दूध की बाल्टियां और सिर पर किसानों की भांति पगड़ी बांधकर परिसर में खूब प्रदर्शन कर रहा है। शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान रोज विपक्ष सुक्खू सरकार को उनकी गारंटियों की याद दिला रहा है। पहले दिन बीजेपी विधायक जहां सुक्खू सरकार की गारंटियों का चोला पहने नजर आए तो दूसरे दिन हाथ में गोबर की टोकरियों के साथ जमकर प्रदर्शन हुआ। वहीं, आज विपक्ष कांग्रेस सरकार से 100 रुपए प्रति लीटर दूध खरीद की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी 10 गारंटियां रखी थी। जिसमें एक गारंटी किसानों से 100 रुपए के हिसाब से दूध खरीदने की भी थी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौर में जनता से वादा किया था कि प्रदेश में गाय का दूध 80 रुपए किलो और भैंस का दूध 100 रुपए किलो खरीदा जाएगा। उन्होंने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा, हालांकि दूध लीटर में होता है मगर सीएम सुक्खू ने तो किलो के हिसाब से ही दूध खरीदने का बात कही थी। लिहाजा हम इस बात को आज यहां याद दिलाने पहुंचे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कहा था कि वह हर घर से 10 लीटर दूध खरीदेंगे लेकिन अभी तक वह गारंटी सरकार ने पूरी नहीं की है। प्रदेश सरकार ने इतना झूठ बोल दिया है कि अब कोई इस सरकार की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः चोरी छिपे होम स्टे चलाने पर नकेल: पर्यटन विकास एवं पंजीकरण कानून संशोधन विधेयक सदन में पेश
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group