-
Advertisement
डिप्टी सीएम को चुनौती देने वाली याचिका बीजेपी विधायकों ने ली वापस, CPS मामले में सुनवाई 2 जनवरी को
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court)में डिप्टी सीएम और सीपीएस (Deputy CM and CPS )की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। बीजेपी नेता सतपाल सत्ती (BJP leader Satpal Satti) सहित बीजेपी के 12 विधायकों की ओर से डिप्टी सीएम को चुनौती देने वाली याचिका आज वापस ली गई। जबकि सीपीएस मामले में अब सुनवाई 2 जनवरी को होगी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी होने के पश्चात इस मामले में राज्य सरकार (state government)की ओर से बहस हुई। अब आगामी बहस के लिए मामले की सुनवाई 2 जनवरी को निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता सतपाल सत्ती (BJP leader Satpal Satti) सहित 12 बीजेपी विधायकों ने डिप्टी सीएम समेत सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी थी। याचिका में अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। डिप्टी सीएम मामले में याचिका वापस ले ली गई है। इस मामले में अदालत में बहस भी पूरी हो गई थी।