-
Advertisement
बिलासपुर : पैर फिसलने से गिरे JP Nadda के पिता, पेट में आई चोट- अस्पताल में भर्ती
बिलासपुर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के पिता एनएल नड्डा आज पैर फिसलने से गिर गए और उनके पेट में चोट आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है। हालांकि उनकी रिपोर्ट ठीक आई हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यह जानकारी बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दी है। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा का पांव फिसलने से गिर गए, इसके बाद उनके पेट में अचानक से तेज दर्द होने लगा था। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में लाया गया। जहां पर उनका एक्स-रे (X-ray) करवाया गया। एक्स-रे करवाने के बाद चिकित्सकों ने सिटी स्कैन करवाने की बात कही, लेकिन अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा ना होने के चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनका सीटी स्कैन करवाया गया।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर पहुंचे JP Nadda ने जाना पिता का कुशलक्षेम, सीएम जयराम भी रहे मौजूद
बताया जा रहा है कि एनएल नड्डा को कुछ घंटों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के वीआईपी (VIP) वार्ड में भर्ती किया गया। हालांकि उनकी एक्स-रे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट नार्मल आई है। विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि डरने की कोई बात नहीं है। एनएल नड्डा ठीक हैं और जल्द ही अस्पताल से स्वस्थ होकर घर चले जाएंगे। बता दें कि बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चल रहा है, जिसके चलते अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) की सुविधा नहीं है। वहीं, सिटी स्कैन (City Scan) की मशीन भी पिछले अढ़ाई साल से बंद पड़ी है। इसी के चलते जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा को सिटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल ले जाना पड़ा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group