-
Advertisement
आप का बड़ा बयान, केजरीवाल के डर से नड्डा ने दो दिन का किया कांगड़ा दौरा
शिमला। हिमाचल में बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कांगड़ा (Kangra) में होने वाली रैली को लेकर आप हिमाचल प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के हिमाचल के दूसरे दौरे को लेकर बीजेपी बौखला गई और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा (BJP National President Nadda) ने अपने दौरे को एक दिन और बढ़ाया दिया है। उन्होंने कहा कि आप के अनाउंसमेंट के बाद बीजेपी में बौखलाहट साफ देखी जा रही है। नड्डा अब 22 और 23 अप्रैल तक कांगड़ा में रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के दौरे से डर के चलते ही सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बिजली, पानी फ्री और बस किराया में महिलाओं को आधा किराया की घोषणा की है।
हमने @ArvindKejriwal जी की 23 अपैल को कांगड़ा में जनसभा की घोषणा की तो BJP अध्यक्ष नड्डा जी ने अपनी कांगड़ा की 1 दिन की Visit को 2 दिन का कर दिया।
केजरीवाल जी की आहट से ही BJP में ख़ौफ़ बढ़ गया है। BJP ने हिमाचल की जनता को धोखा दिया है इसलिए आज वो घबराई हुई है।
– @ipathak25 pic.twitter.com/czI6hIbXM5
— AAP Himachal Pradesh (@AAPHimachal_) April 17, 2022
केजारीवाल के दौरे से हिमाचलियों को हुआ फायदा
अरविंद केजरीवाल के एक दौरे से हिमाचल (Himachal) के लोगों को इतना फायदा हुआ है तो जब खुद आप की सरकार बनेगी तो कितना फायदा होगा। हिमाचल बदलाव के लिए तैयार रहे और आप प्रदेश के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। आप के डर के चलते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) ने कांगड़ा में डाला डेरा डाला हुआ है। ये डर बीजेपी को हिमाचल की जनता से और साढ़े चार साल काम नहीं करने से है। हिमाचल की जनता आप के साथ है और बेहतर बदलाव के लिए हिमाचल के लोग तैयार हैं।
केजरीवाल मॉडल की नकल करने की अधूरी कोशिश
शिमला। हिमाचल दिवस पर बीजेपी सरकार (BJP Government) द्वारा हिमाचल में की गई फ्री बिजली, पानी देने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी का हमला लगातार जारी है। आप के प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह जयराम सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री (Electricity Free) देने की बात कही है, ये पूरी तरह से आप से भयभीत हो चुके हैं और आप की नीतियों को कॉपी कर रहे, लेकिन आपको ये बताना चाहूंगा इनको कॉपी करना भी नहीं आता।
125 यूनिट से क्या होगा, आप दिल्ली (Delhi) में 200 यूनिट फ्री बिजली सभी उपभोक्ताओं को दे रही, जबकि पंजाब में आज 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान हो गया है। ये पूरी तरह से जनता के साथ छलावा कर रहे । हिमाचल में चुनाव (Elections in Himachal) है, इसलिए ऐसी घोषणा कर रहे, जबकि अन्य राज्यों में जहां इनकी सरकार है, वहां क्यों नहीं ये बिजली फ्री करते।
उत्तराखंड के लोगों के साथ बीजेपी ने किया छलावा
आप प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी चुनावों में उन्होंने फ्री बिजली की बात कही, लेकिन जब सरकार बनी तो वहां पर बिजली मुफ्त करने के बजाय बिजली के दामों को बढ़ा दिया, जो बीजेपी के चाल चरित्र और चेहरे को दर्शाता है, लेकिन इस बार हिमाचल की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को बसों में आधा किराया देने की बात कही है, अगर देना ही था तो पूरी तरह से मुफ्त बस सेवा (Free Bus Service) महिलाओं को मुहैया करवाते, जैसे दिल्ली में पिछले तीन सालों से महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा केजरीवाल सरकार दे रही है।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बीजेपी आप (AAP) के आने से बौखला गई, भयभीत हो गई, इनको अब अपनी सियासी जमीन खिसकती दिख रही इसलिए ये आप की नीतियों को कॉपी कर रहे, लेकिन उसमें भी ये असफल हो रहे। जनता इनके मंसूबों को जान चुकी है, समझ चुकी है और अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनेगी और जनता को दिल्ली मॉडल (Delhi Model) की तरह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।