-
Advertisement

शिमला पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम जयराम ने किया स्वागत; खुली जीप में निकाला रोड शो
शिमला। चार राज्यों की जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) आज शनिवार को पहली बार हिमाचल पहुंचे। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब शिमला पहुंचे। यहां उनका सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सहित अन्य बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जेपी नड्डा का हेलिकॉप्टर अन्नाडेल में उतरा। सीएम जयराम ठाकुरए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना और अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:‘AAP’ के हो चुके जबना चौहान और रजनीश सोनी को कांग्रेस ने बनाया अपना पदाधिकारी
कार्यकर्ताओं में खूब जोश दिखा। इसके बाद रोड शो (Road Show) निकाला गया। जेपी नड्डा ने शिमला (Shimla) में रोड शो से हिमाचल में आगामी चुनावों का शंखनाद कर दिया है। अनाडेल से पीटरहॉफ तक नड्डा का रोड शो हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। नड्डा विधानसभा से पीटरहॉफ तक खुली जीप में गए। रोड शो में कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ पहुंचे जहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जेपी नड्डा को राम दरबार का प्रतीक चिह्न और तलवार भेंट की। चार राज्यों में जीत पर फूलों का बड़ा हार भी उन्हें पहनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को भी सम्मानित किया गया। चार राज्यों में जीत के बाद पहली बार नड्डा हिमाचल आए हैं। चुनावी जीत के बाद शिमला में नड्डा के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। जेपी नड्डा (JP Nadda) का रात्रि ठहराव शिमला में होगा। 10 अप्रैल को सड़क मार्ग से बिलासपुर जाएंगे। 10 अप्रैल को बिलासपुर जाते हुए नड्डा का नम्होल, टुटू, दाड़लाघाट, चमाकड़ी पुल में स्वागत किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page