-
Advertisement
हिमाचल में बीजेपी ने तैयार किया चुनावी रोड मैप, बिंदल बोले-जल्द करेंगे लागू
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha) के चलते कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों पर चर्चा करना शुरू कर दिया है। बीते रोज जहां कांग्रेस ने दिल्ली में टिकट आवंटन पर मंथन किया। वहीं मंगलवार को बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति (BJP Election Management Committee) ने शिमला में दीपकमल चक्कर में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (President Dr. Rajeev Bindal) ने की। इस बैठक में बीजेपी ने चुनाव का रोड मैप तैयार किया, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। राजीव बिंदल ने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव अभियान पर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:नाहन में बोले सुरेश कश्यप-कांग्रेस लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई
बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap), प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा भी शामिल हुए। राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी ने आगामी आम चुनाव के सफल प्रबंधन के लिए बीजेपी ने 18 विभागों का गठन किया है और इसके लिए सभी टीमों ने अपने कार्यालय बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर 2022 में होने वाले आगामी आम चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) एक्शन और इलेक्शन मोड में है। सभी टीमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं और पार्टी के भीतर तालमेल बेहतरीन है। हमने दृष्टि पत्र समिति की बैठक की है और हमें इसके लिए सुझाव मिलने शुरू हो गए हैं। मुझे विश्वास है कि हम एक स्वर्णिम दृष्टि पत्र लाएंगे।
राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी की एक बड़ी चुनावी टीम है, जिसमें सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, पूर्व सैनिक, पूर्व सैन्यकर्मी, व्यवसायी, कृषक, अर्थशास्त्री और समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव अभियान (Election Campaign) पर भी चर्चा की गई। मैं कह सकता हूं कि चुनाव का रोड मैप (Election Road Map) तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। बीजेपी बूथ से लेकर राज्य स्तर तक काम कर रही है। बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिक्रम ठाकुर, गणेश दत्त, विनोद ठाकुर, राजीव भारद्वाज भी मौजूद थे।
बीजेपी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी देविंदर राणा ने भी शिमला में डाला डेरा
बीजेपी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी देविंदर सिंह राणा (BJP state co-election in-charge Devinder Singh Rana) भी पार्टी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हिस्सा लिया। देविंदर सिंह राणा का हिमाचल प्रदेश का यह पहला दौरा है। जानकारी देते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि देविंदर सिंह राणा को चुनाव प्रबंधन का काफी अनुभव है और उनका मार्गदर्शन आगामी आम चुनाव में पार्टी के लिए काफी फायदेमंद होगा। बीजेपी चुनावी मोड में है और राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में नेताओं की चहल.पहल है।