-
Advertisement
हिमाचलः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे बिलासपुर, बड़ी बहन के घर है गृह प्रवेश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ( BJP National President Jagat Prakash Nadda) निजी दौरे पर अपने गृह राज्य हिमाचल पहुंचे हैं। नड्डा आज साढ़े 11 बजे बिलासपुर स्थित अपने निवास स्थान विजयपुर पहुंचे। वे यहां पर अपनी बड़ी बहन डा. सिस्टा उपाध्याय के घर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जेपी नड्डा बिलासपुर के सुन्हाणी स्थित हैलीपैड पर उतरे। उसके बाद वह कार से विजयपुर अपने निवास स्थान और फिर वहीं से अपनी बहन के घर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकले। बिलासपुर पहुंचने पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग सहित बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल व पार्टी के विधायकों ने नड्डा का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के 8 वर्ष : लगातार मजबूत हुई बीजेपी , बने हैं कई रिकॉर्ड
जाहिर है कि नड्डा बड़ी बहन ने विजयपुर में घर बनाया है और आज गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से बिलासपुर आए हैं। इसके बाद आज शाम को ही वे पहले सुन्हाणी हेलीपैड से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे और रात करीब नौ बजे दिल्ली पहुंचेंगे।