-
Advertisement
हमीरपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत , एक युवक घायल
हमीरपुर। जिला मुख्यालय हमीरपुर में बाईपास रोड ( Bypass Road in Hamirpur) पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता सुनील शर्मा की मौत( Death)हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल(Injured) है। घायल युवक को मेडिकल कालेज हमीरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़(PGI Chandigarh) के लिए रेफर किया गया है। युवक की पहचान अनुराग पटियाल के रूप में हुई। सुनील शर्मा भाजयुमो हमीरपुर के उपाध्यक्ष थे और डिडवीं टिक्कर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है प्रारंभिक छानबीन में वाहन को ट्रेस कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- कांगड़ा में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर, एक युवक की गई जान तीन घायल
बताया जा रहा है कि रविवार रात को सुनील शर्मा व अनुराग पटियाल बाईपास रोड पर बसंत रिजार्ट के समीप मौजूद थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने दोनों को रौंद दिया। यहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया। यहां पर सुनील शर्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग पटियाल को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है और एक नंबर को शक के आधार पर पुलिस ने ट्रेस भी कर लिया है।