-
Advertisement
हिमाचल में एक और मंत्री को दिखाए काले झंडे, सरकार को बताया निकम्मी
फतेहपुर। सवर्ण आयोग (Sawarn Aayog ) की मांग पूरी ना होने और शिमला में प्रदर्शन के दौरान सवर्ण समाज के नेताओं की गिरफ्तार से नजर सवर्ण समाज के कार्यकर्ता जगह-जगह मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जता रहे हैं। आज फतेहपुर (Fatehpur) विधानसभा के क्षेत्र धमेटा में जनमंच कार्यक्रम था, जिसमें समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Chaudhary ) ने जनता की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम के उपरांत जैसे ही मंत्री का काफिला निकला, सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को काले झंडे (Black flags ) दिखाए और साथ ही सवर्ण समाज के पक्ष में नारे लगाए।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः जनमंच के लिए जा रहे ऊर्जा मंत्री के दिखाए काले झंडे, गो बैक के नारे भी लगाए
कार्यकर्ता रघुवीर सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार सवर्ण विरोधी है, तभी सामान्य वर्ग का गठन नहीं किया। वहीं, ओंकार सिंह ने कहा कि जब तक सवर्णो को उनका हक नहीं मिलता, तब तक मंत्रियों को काले झंडे दिखाने का सिलसिला जारी रहेगा, वहीं बलजीत ठाकुर ने कहा कि अब ये अत्याचार सहन नहीं होगा। जगदेव ठाकुर ने सरकार को निकम्मी सरकार बताया। उन्होंने कहा कि एक गरीब सवर्ण को जो फीस एक हजार देनी पड़ती है, वही फीस एक अमीर आरक्षित वर्ग के व्यक्ति से दो सौ से तीन सौ रुपए लिए जाते है, जोकि निंदनीय है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जनमंच में नहीं पहुंचे अधिकारी तो मंत्री जी ने जारी करवा दिया कारण बताओ नोटिस
सरवीण चौधरी ने कांग्रेस और आप पर किया हमला
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि इस जनमंच (Janmanch) कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं के साथ-साथ अपनी डिमांड को भी पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों (Elections) के बाद भी कांग्रेस (Congress) ने अपनी विपक्ष की भूमिका निभानी है। बीजेपी (BJP) अपने कार्यकर्ताओं के दम पर सशक्त है। कांग्रेस पार्टी का काम सिर्फ बातें करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास करने में असफल रही तो वहीं लोगों के विश्वास को भी तोड़ा है। उन्होंने कहा कि शांता कुमार (Shanta Kumar) द्वारा लोगों को 2500 रुपए की पेंशन का प्रावधान किया गया था, तब से लेकर अब तक बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने इस पेंशन में बढ़ोतरी की और आज 60 वर्ष की आयु में पेंशन व 125 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) का प्रावधान भी बीजेपी द्वारा किया गया है।
आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल में किसी ने विकास किया है तो वह बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने किया है। आप (AAP) का हिमाचल में जनाधार कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आप केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बैसाखियों के सहारे ही चल रही है और पंजाब के हालातों पर वह अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती। फतेहपुर में हुए शिलान्यास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर काम के लिए समय लगता है और जो शिलान्यास सीएम द्वारा किए गए है व अवश्य रूप से पूरे होंगे।