-
Advertisement
कोरोना की बंदिशों के बीच बढ़ी जमाखोरी, खाद्य तेल व जरूरी वस्तुएं 20 फीसदी महंगी
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बढ़ रही बंदिशों (Corona Restrictions) ने जमाखोरी (Black marketing) को बढावा दिया है। इससे खाद्य तेल व दूसरी जरूरी वस्तुएं 20 फीसदी तक महंगी हो गई हैं। लॉकडाउन की अफवाह (Rumors of lockdown) ने शहरी व ग्रामीण दोनों बाजारों पर खासा असर डाला है। दुकानदार ही कह रहे हैं कि अफवाहों से किराने की वस्तुओं की बिक्री में करीब 20 फीसदी तक इजाफा (Expensive) हुआ है। ये बढ़ोतरी 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत ने कोरोना में तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, 3.15 लाख नए केस, Rahul ने सरकार की नीतियों को कोसा
बाजार-घरों में इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आने वाले दिनों में जरूरी सामान की कमी हो सकती है। इसलिए ही जमाखोरी का काम शुरू हो गया है। हालांकि,सरकार की तरफ से लॉकडाउन जैसी कोई बात नहीं कही गई है। फिर भी लोग आवश्यक वस्तुओं को अधिक मात्रा में खरीदकर स्टाॅक (Stocks of Essential Commodities) कर रहे हैं। हालांकि,देश के कुछ राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है,लेकिन आवश्यक वस्तुओं के दाम तेजी से बढ रहे हैं। ग्राहक भी इस बात को तस्दीक करने लगे हैं कि सब्जी,दूध वाले से लेकर किराना वाले मनमर्जी के भाव वसूल रहे हैं। दूसरी तरफ दुकानदार (Shopkeepers) कह रहे हैं कि लोग बड़ी मात्रा में जरूरी सामान को खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं। इससे मांग और आपूर्ति का अंतर पैदा (Demand-Supply Gap) हो रहा है जो किसी भी वस्तु की कीमत बढ़ाने का काम करता है।
इन सबके बीच केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यों से खाद्य पदार्थों समेत जरूरी वस्तुओं (Essential Commodities) की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावी निगरानी दल बनाने का भी निर्देश केंद्र ने राज्य सरकारों को दिया है।