-
Advertisement
गगरेट में बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी झड़प
हिमाचल प्रदेश में चुनावी शोर के बीच राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हुई है। मामला गगरेट विधानसभा क्षेत्र का है। यहां पर देर रात बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच खूनी झड़प हो गई। बताया जा रहा है मुबारिकपुर क्षेत्र में झंडे लगाने को लेकर कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार गौरव ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया रात के समय वह मुबारिकपुर बाजार से गुजर रहा था तो सन्नी पटियाल, राजन शर्मा, शिव दयाल और अभिषेक ने रोककर इस पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद वाईएसपी संस्था के लोग वहां पर पहुंचे और उन्होंने घायल गौरव सोनी का प्राथमिक उपचार करवाया।
यह भी पढ़ें- बद्दी में सड़क पर खड़ा था ट्रक, अधिकारियों ने ली तलाशी तो मिली शराब की पेटियां
वहीं दूसरी ओर इसी घटना में राजन शर्मा के सिर में भी चोट आई है, जिसका उपचार गगरेट के सिविल अस्पताल में चल रहा है। लेकिन इस मामले की अभी तक राजन शर्मा और उसके साथियों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी गगरेट के मंडल अध्यक्ष सतपाल व भाजयुमो अध्यक्ष सन्नी पटियाल की अगुवाई में गगरेट अस्पताल से लेकर बाजार तक रोष प्रदर्शन किया गया।