-
Advertisement
Blood samples || Drone || Nerchowk
सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर की क्रस्ना लैब में अब मरीजों को रोजाना टेस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। यहां से नेरचौक के लिए खून के सैंपल मात्र 35 मिनट में पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को क्रस्ना लैब ने अधिकृत निजी कंपनी स्काई एयर के पायलट अभिषेक और आबान के साथ लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर, कर्मचारी पूजा देवी की मौजूदगी में ड्रोन का सफल परीक्षण किया है। पांच बजकर 35 मिनट पर नेरचौक से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हुआ ड्रोन सिविल अस्पताल के साथ लगते एथलेटिक सेंटर के खेल मैदान में छह बजकर एक मिनट पर पहुंचा। सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में क्रस्ना लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि मंडी और कुल्लू जिला के नेरचौक में ड्रोन से मरीजों के खून के सैंपल पहुंचाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के मकसद से इसका उपयोग किया जा रहा है। मौजूदा समय में सड़क के रास्ते डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। सड़क बाधित होने या जाम लगने पर सैंपल पहुंचाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। अब रोजाना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी।