-
Advertisement
ईद पर सिनेमाघरों में होगा धमाका! इन तीन फिल्मों की छुट्टी करने आ रही BMCM और मैदान
BMCM-Maidan: ईद (Eid) के मौके पर अजय देवगन की ‘मैदान’ (Maidan) और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Mian Chote Mian) सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं। 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका होने वाला है। बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों का दर्शक बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं। बड़े सितारों की ये दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो-तीन हफ्तों से कमाई कर रही 3 फिल्मों की छुट्टी करने आ रही हैं। कुणाल खूमे के निर्देशन में बनी मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च, 2024 को रिलीज हुई। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र्या वीर सावरक भी रिलीज़ हुई थी। फिर 29 मार्च को करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की क्रू आई। तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नोट छाप रही हैं। अब इनकी कमाई की गाड़ी पर रोक लग सकती है।
किस मूवी ने कितने नोट छापे……..
छोटे बजट में बनी मडगांव एक्सप्रेस अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म का ये तीसरा हफ्ता है। फिल्म ने अभी तक 25.15 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी स्वतंत्र्या वीर सावरकर ने अब तक 21.59 करोड़ रुपये कमाए है। करीना, तब्बू और कृति सेनन की तिकड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा धमाल मचा रही है। राजेश ए कृष्णन के निर्देशन द क्रू को अभी तक रिलीज हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। बीते 29 मार्च को मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 62.15 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है।
फिल्मों के बिजनेस पर पड़ेगा इफेक्ट
तीनों ही फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं लेकिन क्या अक्षय और अजय की फिल्मों के आगे टिक पाएंगी? ये कहना मुश्किल है। पहली बात तो ये कि मैदान और बड़े मियां छोटे मियां बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में थिएटर में पहले से चल रही ये फिल्में हटा दी जाएंगी। वहीं, दर्शक भी बड़े सितारों की मूवी देखने के लिए काफी समय से उत्सुक हैं। ऐसे में इन तीनों फिल्मों के बिजनेस पर काफी इफेक्ट पड़ सकता है।