-
Advertisement
Himachal : ब्यास नदी में डूबे सीआरपीएफ जवान का शव बरामद, छुट्टी पर आया था घर
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में बीते रोज ब्यास नदी (Beas River) में डूबे सीआरपीएफ के जवान (CRPF Jawan) का शव मंगलवार को गोताखोरों ने ढूंढ लिया है। उपमंडल धर्मपुर के अंतर्गत आने वाले बनेहरडी गांव के छुट्टी पर आए जवान पवन कुमार (36) पुत्र गिरधारी लाल निवासी गांव बनेहरडी बीते रोज ब्यास नदी किनारे शौच के दौरान नदी में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने उसे ढूंढने को प्रयास आरंभ कर दिया था। जवान को ढूंढने के लिए सुंदरनगर (Sundernagar) से गोताखोरों की टीम को भी ब्यास नदी में उतारा गया था, लेकिन शाम तक उन्हें भी सफलता नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें: Himachal : धर्मपुर में सीआरपीएफ का जवान, गोहर में 18 वर्षीय युवक डूबा
जिसके बाद आज मंगलवार को भी गोताखोरों की टीम ने एक बार फिर से ब्यास की लहरों में जवान को ढूंढने का प्रयास शुरू किया और आज उनको कामयाबी हाथ लग गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को कांढापत्तन के पास चौस पुल के नजदीक पवन व उसका साथी ब्यास नदी किनारे पहुंचे थे। इसी बीच पवन कुमार ब्यास नदी में गिर गया और डूब गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने जवान को ढूंढने के बहुत प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि जवान पवन कुमार सीआरपीएफ चंडीगढ़ में तैनात था और शादी में भाग लेने के लिए छुट्टी पर घर आया था।