-
Advertisement
Himachal : शौचालय में मिला प्रवासी का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक उद्योग में कार्यरत प्रवासी कामगार (Migrant Worker) का शव लेबर कालोनी में बने शौचालय (Toilet) में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। यह व्यक्ति इसी उद्योग में काम करता था। मामला पुलिस थाना माजरा के तहत सामने आया है। मृतक की शिनाख्त 59 वर्षीय किसनाथ पुत्र ढोढा निवासी गांव जगदीश पुर, डाकघर रहीमपुर, तहसील भाटपारानी, जिला देवरिया (यूपी) के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ऊना में बस की चपेट में आने से HRTC कर्मी की गई जान, सिरमौर में ढांक पर लटकी वैन
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर माजरी से पुलिस को व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना मिली थी। लिहाजा, माजरा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां लेबर कालोनी के शौचालय में व्यक्ति का शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत हृदयगति (Heart attack) रूकने से हुई है। मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले। शौचालय का दरवाजा भी भीतर से बंद था। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल पांवटा में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके भतीजे को सौंप दिया। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group