-
Advertisement
गोभी ले जा रही बोलेरो कैंपर को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक ने मौके पर तोड़ा दम
चौपाल। शिमला (Shimla) के सीमवर्ती क्षेत्र धारचांदना (Dharchandna) में एक सड़क हादसा हो गया। इसमें गोभी से लदी बोलेरो कैंपर का एक्सीडेंट (Accident) हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त बोलेरो कैंपर देहरादून जा रही थी कि हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत , एक युवक घायल
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बोलेरो कैंप कुपवी के धार चांदना से गोभी लेकर देहरादून जा रही थी। सोमवार को सुबह करीब तीन बजे प्रेम नगर (Prem Nagar) के पास तेज सामने से रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी परखच्चे उड़ गए।पिकअप में धार और शराड गांव के 4 लोग सवार थे। इन में शराड निवासी मनोज की दुर्घटना मे मौत हो गई है। बाकी 3 लोग घायल है। घायलों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से देहरादून अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां पर तीन घायल व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।