-
Advertisement
हिमाचल के बाक्सर आशीष चौधरी राष्ट्रमंडल खेलों में करेंगे अपने मुक्कों की बरसात
मंडी/गोहर। हिमाचल के मुक्केबाज आशिष चौधरी (Boxing Player Ashish Chowdhary) राष्ट्रमंडल खेलों में अपना मुक्के का दम दिखाएंगे। यह राष्ट्रमंडल खेलें 28 जुलाई 2022 से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने जा रही हैं। जिसमें हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के रहने वाले आशीष चौधरी भी बॉक्सिंग में अपना दमखम दिखाएंगे। आशीष चौधरी ने 80 किलो भार वर्ग में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई (Qualifies for Commonwealth Games 2022) कर लिया है।
यह भी पढ़ें:एफआईएच हॉकी-5 में भाग लेने के लिए भारतीय और महिला टीम स्विट्जरलैंड रवाना
आशीष चौधरी के क्वालीफाई करने से हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों सहित उनके गृह क्षेत्र सुंदरनगर (Sundernagar) में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि आशीष चौधरी इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं। आशीष चौधरी के बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया कि आशीष चौधरी 28 जुलाई, 2022 से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस कामयाबी से हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों सहित उनके परिवारिक सदस्यों में खुशी की लहर है वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रमंडल खेलों में आशीष चौधरी बॉक्सिंग मे गोल्ड जीतकर देश का नाम ऊंचा करेंगे।
दिव्यांग उमेश कुमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
इसी तरह से राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में मंडी (Mandi) जिला के होनहार उमेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) हासिल कर मौविसेरी का नाम रोशन किया है। जिला मंडी पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सोहन लाल ने बताया कि उमेश कुमार पुत्र रूप चंद गांव मौविसेरी तहसील चच्योट के स्थाई निवासी है। उमेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Athletics Competition) में हिमाचल प्रदेश की टीम से भाग लिया था जिसमें उमेश कुमार ने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। 23 वर्षीय उमेश चलने व बोलने से लाचार है। उमेश के पिता रूप चंद ने बताया कि जब उमेश मात्र 2 वर्ष का था उसी वक़्त इसको विकलांगता की बीमारी ने जकड़ लिया। मंडी जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सोहन सिंह ने उमेश कुमार और उसके माता पिता को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है और सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया जाए, ताकि ऐसे बच्चों का हौंसला बना रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…