-
Advertisement
#Una: पांच हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार तहसीलदार सस्पेंड
ऊना। पांच हजार की रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार (Arrest) किए गए तहसीलदार ऊना को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है। विजय राय का हेडक्वार्टर अब जिला कांगड़ा मंडलायुक्त का कार्यालय होगा। वहीं दो दिन का पुलिस रिमांड (Police Remand) खत्म होने के बाद विजय राय को आज कोर्ट (Court) में पेश किया गया, जहां से अदालत ने 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है। इसकी पुष्टि एएसपी विजिलेंस ऊना सागर चंद्र शर्मा ने की है।
यह भी पढ़ें: Himachal : सीबीआई ने बीजेपी औद्योगिक प्रकोष्ठ के हिमाचल अध्यक्ष के घर मारा छापा, पढ़ें पूरा मामला
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। अब उनका हेडक्वार्टर कांगड़ा स्थित मंडलायुक्त कार्यालय निश्चित किया गया है। बता दें कि सोमवार देर शाम तहसीलदार कार्यालय में विजय राय को विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने तकसीम की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया था। जिसे विजिलेंस ने अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया। दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अब अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए है।