-
Advertisement
विदेशी फूलों से सजा छोटी काशी में बज्रेश्वरी माता का दरबार
मंडी। छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ला में माता बज्रेश्वरी का दरबार नवरात्रों के दौरान विदेशी फूलों से सजाया जाता है। बीते तीन वर्षों से इस मंदिर को विदेशी फूलों से ही सजाया जा रहा है।
बज्रेश्वरी माता मंदिर समिति की प्रधान रूमा देवी ने बताया कि अहमिल भगवती जागरण संस्था की तरफ से बीते तीन वर्षों से साज सज्जा का यह कार्य किया जा रहा है। नवरात्रों से चार दिन पहले विदेशी फूलों को यहां लाकर सजावट का कार्य शुरू कर दिया जाता है। मंदिर में जितने भी फूल लगे हैं वो सभी विभिन्न देशों से मंगवाए गए हैं।
विदेशी फूलों की सजावट के कारण नवरात्रों के दौरान यह मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र बना हुआ है। लोग इस मंदिर में शीष नवाने के साथ विदेशी फूलों की महक लेने और उन्हें निहारने भी यहां पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासी शम्मी अरोड़ा और अजय सैनी ने बताया कि जो फूल मंदिर की सजावट के लिए लगाए गए हैं वैसे फूल उन्होंने मंडी में कभी नहीं देखे।
बता दें कि बज्रेश्वरी माता मंदिर को पूरी तरह से फूलों से ही सजाया गया है। मंदिर के चारों ओर आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे। इन फूलों की सजावट पर लाखों की कीमत खर्च की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group