-
Advertisement
Budget 2024: संसद में राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा, राम मंदिर निर्माण सदियों का सपना था जो अब सच हुआ
नेशनल डेस्क। संसद का बजट सत्र (Budget Session of Parliament) आज से शुरू हो गया है। कल यानी पहली फरवरी देश का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी बजट है। संसद का यह सत्र 10 दिनों का होगा जो नौ फरवरी तक चलेगा। इसमें कुल आठ बैठकें प्रस्तावित हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu Addressed) ने सत्र के पहले दिन आज दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक घंटे 13 मिनट तक अपने विस्तृत भाषण में सरकार की नीतियों और विजन का खाका खींचा। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि राम मंदिर निर्माण सदियों का सपना था जो अब सच हुआ है। इसके बाद संसदीय प्रणाली का निर्वाह करते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अंग्रेजी में संक्षिप्त रूप से संबोधित किया। उनके संबोधन के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसी के साथ संसद के बजट सत्र का पहला दिन समाप्त हुआ।
LIVE: President Droupadi Murmu addresses both Houses of the Parliament https://t.co/5I1etxGOzG
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2024
मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती
इसी बीच मोदी सरकार (Modi Government) ने अंतरिम बजट से ठीक पहले एक बड़ी घोषणा की है जो कि मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सरकार ने मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स.पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती (Reduced the Import Duty) की है। मोबाइल पार्ट्स पर अब आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि सिम सॉकेट, मेटल पार्ट्स, सेलुलर मॉड्यूल और अन्य मैकेनिकल आईटम पर आयात शुल्क अब 5 फीसदी कम लगेगा। सरकार के इस फैसले से भारत में अपने फोन का प्रोडक्शन कर रहीं कंपनियां काफी खुश होंगी, क्योंकि कच्चे माल के आयात में उन्हें अब कम टैक्स देना होगा। इसका असर मोबाइल फोन की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा। सरकार के इस फैसले से (Mobile Phones will become Cheaper) मोबाइल फोन सस्ते होंगे।