-
Advertisement
Pilgrimage: बाबा बालकनाथ मंदिर न्यास के बजट में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर फोकस
अशोक राणा/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश और भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में एक द्योटसिद्ध स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर न्यास (Baba Balaknath Temple Trust) ने श्रद्धालुओं की सुविधाएं और मंदिर ट्रस्ट के अधीन स्कूल (School) के संचालन के लिए 44 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। इसमें शैक्षणिक संस्थान में टीचरों के लिए भी बजट (Budget for Teachers) में प्रावधान किया गया है।
गुरुवार को बजट की जानकारी देते हुए बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने बताया कि मंदिर न्यास के गठन के बाद से लेकर न्यास की आय (Income of The Trust) में निरंतर वृद्धि हुई है। इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि बजट के दौरान ट्रस्ट में कर्मचारियों की पेंशन (Pension) की मांग को लेकर भी चर्चा की गई है।
यह भी पढ़े:Big Announcement: सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करेगी कांग्रेस, 1.5 लाख युवाओं को होगा फायदा
ट्रस्ट में कर्मियों की कमी
इन्द्रदत्त लखनपाल ने बताया कि 2004 से लेकर अभी तक ट्रस्ट में भर्तियों (Recruitment) पर रोक लगी थी। हाईकोर्ट की अनुमति से ही ट्रस्ट में खाली पदों को भरा जाता है। लेकिन अब ट्रस्ट में कर्मचारियों की कमी खल रही है। इन्हें भरने के लिए ट्रस्ट उचित कदम उठा रहा है। शिक्षण संस्थानों में भी टीचरों के पदों को भरने की चर्चा की गई है, साथ ही सरकार से जल्दी ही खाली पदों (Vacant Posts) को भरने की मांग की गई है।
होगा मंदिर का कायाकल्प
इंद्रजीत लखनपाल ने बताया कि द्योटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर का 65 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प (Renovation) किया जाएगा। इसके तहत मंदिर में विभिन्न प्रकार की सहूलियतें श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाएंगी।